आज क समय में जॉब के लिए Resume बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता हैं। जब भी कही जॉब करने या जॉब अप्लाई करने की बात आती हैं तो सबसे पहले Resume ही माँगा जाता हैं। आप जब भी किसी कंपनी में जॉब के आवेदन करने के लिए जाए, तो पहले अपना Professional रिज्यूम जरूर बना लें।
अच्छे रिज्यूम से Job मिलने की संभावना 80% बढ़ जाती है, क्योंकि व्यक्ति की Knowledge व्यक्ति की Qualification तथा व्यक्ति के काम का अनुभव उसके अच्छे रिज्यूम से प्रदर्शित होता हैं। आपके मन में एक सवाल हो सकता हैं की अच्छा Resume Kaise Banaye तो आप बिलकुल चिंता न करें , हम इस आर्टिकल में आपको अच्छा Resume बनाने के तरीका बतायंगे।
आप अच्छा Professional Resume बनाकर कंपनी में जॉब के लिए Apply करेंगे, तब आपको जॉब जरूर मिल जाएगी, सबसे पहले आप यह जान लीजिए कि एक ही Resume सभी Jobs के लिए Applicable नहीं होता है, अलग-अलग जॉब के लिए अलग-अलग रिज्यूम की आवश्यकता होती है, क्योंकि अलग-अलग नौकरी की Requirement भी अलग-अलग होती है।
Resume बनाने में एक समस्या और आती है, अधिकतर लोगों के पास कंप्यूटर नहीं होता है, जिसके माध्यम से प्रोफेशनल रिज्यूम बनाना उनके लिए आसान नहीं होता, ऐसे में लोग पैसे देकर रिज्यूम बनवाते हैं।
यदि आपके पास कंप्यूटर नहीं है, तो आप सिर्फ मोबाइल से अच्छा प्रोफेशनल रिज्यूम बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए यह आर्टिकल लाभदायक होने वाला है। इस आर्टिकल में हमने मोबाइल तथा कंप्यूटर दोनों को ध्यान में रखकर इस लेख को लिखा है, इस लेख में मोबाइल से रिज्यूम कैसे बनाएं? तथा कंप्यूटर से रिज्यूम कैसे बनाएं? सबसे महत्वपूर्ण बात रिज्यूम में क्या-क्या लिखा जाना चाहिए? यह विस्तार से जानकारी दी है।
Resume Kaise Banaye
एक अच्छा Professional Resume बनाने के लिए सबसे पहले Mobile में Resume Maker Application को Install करें Install करने के बाद Application Open करके Create Resume पर Click करें, उसके बाद Resume में Personal Details जैसे नाम, पत्ता, Contact Number, Email ID, Photo, Qualification, Skill, Objective, Experience, आदि सभी को लिखकर दर्ज कर दें, इस तरह से आप एक अच्छा Professional Resume Mobile से बना सकते हैं।
Resume आप mobile तथा computer दोनों से बना सकते हैं। इस लेख में मोबाइल से रिज्यूम कैसे बनाएं तथा कंप्यूटर से रिज्यूम कैसे बनाएं दोनों प्रक्रिया बताइ है। यदि आप मोबाइल से रिज्यूम बनाना चाहते हैं तो मोबाइल से रिज्यूम कैसे बनाएं की प्रक्रिया पढ़िए। यदि आपके पास कंप्यूटर है तब कंप्यूटर से रिज्यूम कैसे बनाएं यह पढ़िए।
Mobile Se Resume Kaise Banaye?
- सबसे पहले Mobile में Play Store पर जाकर Resume Maker एप्लीकेशन Install करें,
- Resume Maker Application Download हो जाने के बाद इसे open कर लें।
- Application Open हो जाने के बाद Resume बनाने के लिए Create Button पर Click करें।
- Create Button पर Click करने के बाद Resume बनाने की प्रक्रिया यहां से अब शुरू होती है, सबसे पहले Personal Details इसके बाद Education, Experience , Skills, Objective, Reference, Project, Cover Letter, को दर्ज करें और एक अच्छा रिज्यूमे बना लें, चलिए एक – एक करके जानकारी दर्ज करते हैं और Resume बनाते हैं।
Resume में क्या-क्या लिखे?
Resume में यह सभी जानकारी लिखे,
- Personal Details – सबसे पहले आप Personal Details में अपना नाम और अपना address तथा Email Id लिखे और अपना active Mobile नंबर जरूर लिखे, और save कर ले।
- Education – एजुकेशन में Course या Degree का नाम लिखें, इसके बाद कहाँ से आपने Course क्या है उस School या University का नाम लिखे कोर्स में आपका क्या Grade क्या था तथा अपना Score लिखे और किस Year में कोर्स पूरा हुआ उस Year को लिखें।
- Experience – अब Experience Section में जिस Company में आपने काम क्या है उस Company का नाम लिखे, और Job Title लिखे जिस पद पर आप कार्यरत थे उस पद का नाम लिखे, आपने नौकरी कब से कब तक की है Start Date और End Date लिखें, इसके बाद Details में Company के बारे में दो लाइन लिखे और save कर दें।
- Skills – Skills Section में जाकर Level Select करके आपको जो skills आती हैं, उसका नाम और आपको अपनी skills के बारे में लिखना हैं।
- Objective – अब जिस company में आप Job के लिए Apply कर रहे हैं उस कंपनी के बारे में दो लाइन का Objective लिखना हैं।
- Reference – यहाँ पर आपको यह बताना है आपको कंपनी के बारे कैसे पता चला हैं।
- Project – आपने दूसरी कंपनी में किस किस Project पर काम किया था इसके बारे में लिखना हैं।
- Cover Letter – और अच्छा करके सोच समझ करके आपको अपने Resume में Cover Letter जरूर लिखना हैं।
- यह सब लिखने बाद आपको View CV पर Click करना हैं, View Cv पर क्लिक करने के बाद आपको Templete को Select करना हैं।
- Templete को Select करने के बाद आपको अब Download Button पर क्लिक कर देना है इसके बाद आपके फ़ोन में आपका Resume बनकर Download हो जायगा।
- अब आप इस Resume को किसी को भी Online Send कर सकते है तथा आप Print निकलवा कर Physical दस्तावेज में भी शामिल कर सकते हैं।
Computer Me Resume Kaise Banaye?
Computer में Resume बनाने के लिए MS Word को Open करें, इसके बाद MS Word में Resume का Structure बनाए इसके बाद Resume में फोटो Insert करें। इसके बाद अपना नाम लिखे, पता लिखे, ईमेल आईडी लिखे, Skills लिखे आपको कौन कौन सी भाषा बोलना पढ़ना आती है उसके नाम लिखें, आपने किसी कंपनी में काम किया है तो आप अनुभब तथा पद का नाम लिखे और जरुरी जानकारी सभी दर्ज करके Resume को बना लें और डाउनलोड कर लें MS Word में रिज्यूमे बनाकर आप PDF में डाउनलोड कर सकते हैं। Resume Mein Kya Kya Likhna Chahiye चलिए इसके बारे में पढ़ते हैं।
सारांश
इस लेख में Resume Kaise Banaye की पूरी जानकारी दी हैं, यहाँ हमने Resume Kaise Banaye Computer Me इसके साथ में Resume Kaise Banaye Mobile Se की विस्तार से पूरी जानकारी दी हैं, यदि कोई सवाल पूछना हैं तो आप comment में पूछ सकते हैं। आपके सेवा में RishuComputer.com
FAQ – Frequently Asked Questions
यहाँ Resume से जुड़े महत्ब्पूर्ण सवालों के जवाब लिखे है इन्हे जरूर पढ़ें।
प्रश्न – Resume or CV mein Kya Antar Hota Hai?
उत्तर – Resume और CV एक ही होते हैं इसमें कोई अंतर नहीं होता हैं।
प्रश्न – Resume किस भाषा में लिखना चाहिए?
उत्तर – Resume को english भाषा में लिखना चाहिए Resume इंग्लिश भाषा में अधिक देखे जाते हैं।