पहले जमीन का रसीद कटवाने के लिए आपको सरकारी कर्मचारी के पास जाने की आवश्यकता होती थी, और वहां जाकर अपनी जरूरी जानकारी देकर आप जमीन की रसीद कटवाते थे, लेकिन भूमि सुधार विभाग में जमीन की रसीद काटने में बदलाव किया है, जमीन की रसीद कटवाने के लिए Cyber Cafe पर भी जाने की आवश्यकता नहीं है, आप ऑनलाइन घर बैठे Mobile Se Jamin Ki Rasid काट सकते हैं, आप नहीं जानते Jamin Ki Rasid Katne Ka Tarika तो आप Jamin Ka Rasid Kaise Kate का यह लेख पढ़िए, इसमें आपको संपूर्ण जानकारी मिलेगी।
जमीन की रसीद काटने में कितनी Fees लगती हैं ?
यदि आप जमीन की रसीद cyber कैफे पर कटवाते हैं, तो आपको 50 से 200 रुपए तक फीस देनी होगी और आप स्वयं ऑनलाइन मोबाइल के माध्यम से बिहार सरकार की भूमि सुधार विभाग की वेबसाइट पर जाकर जमीन की रसीद काटते हैं। तो आपको उतना ही पैसा का पेमेंट करना हैं जितना आपको ऑनलाइन में दिखेगा। भुगतान प्रत्येक जमीन का अलग अलग हो सकता हैं।
जमीन का रसीद क्यों काटा जाता है?
जमीन रसीद काटने के बहुत सारे कारण हो सकते हैं, लेकिन वर्तमान समय में बिहार में भूमि सर्वेक्षण किया जा रहा है, जिसमें सभी को अपने-अपने बिहार जमीन की रसीद दिखानी है। इसीलिए अधिकतर लोग अपनी-अपनी जमीन की रसीद काट कर डाउनलोड कर रहे हैं।
Jamin Ka Rasid Article Highlight
आर्टिकल का नाम | जमीन का रसीद कैसे काटे। |
सम्बंधित राज्य का नाम | बिहार। |
आर्टिकल का उदेश्य | आम जनता को सुविधा के बारे में अवगत करना। |
रसीद का भुगता राशि | जमीन के किस्म और कितने दिन का लगान बाकि हैं उस पर निर्भर। |
भुगतान की तरीका | UPI और Internet Banking |
ऑफिसियल वेबसाइट | biharbhumi.bihar.gov.in |
Jamin Ka Rasid Kaise Kate?
- जमीन का रसीद काटने के लिए सबसे पहले बिहार सरकार राजस्व भूमि सुधार विभाग की Website को Open करे biharbhumi.bihar.gov.in
- Website Open करने के बाद बहुत सारे विल्कप मिलेंगे आप इसमें भू लगान पर क्लिक करे,
- आपको दो विकल्प दिखेंगे, एक लम्बितं भुगतान देखें दूसरा विकल्प ऑनलाइन भुगतान का आप ऑनलाइन भुगतान के विकल्प को चुने,
- अब एक नया पेज खुलेगा इसको भरे,
- पेज में आपको जिला का नाम, अंचल का नाम, हल्का नाम, मौजा नाम, भाग बर्तमान, और पृष्ठ संख्या वर्तमान, तथा रैयत का नाम और प्लाट नंबर, खाता नंबर, जमाबन्दी संख्या लिखे और समस्त पंजी को नाम के अनुसार देखें या कंप्यूटरीकृत जमाबन्दी संख्या से खोजे। इसमें किसी एक विकल्प को चुने, सुरक्षा कोड दर्ज करे
- इसके बाद खोजे पर क्लिक करे, खोजे पर क्लिक करने के बाद लिस्ट ओपन होगी
- इसमें अपने नाम को पढ़े और नाम के आगे देखे के ऑप्शन पर क्लिक कर दे,
- देखे पर क्लिक करने के बाद पंजी विवरण का पेज खुलेगा,
- इस पेज में आपका नाम, आपकी जाती, आपका पूरा पता, सभी जानकारी लिखी होगी अब जमीन रसीद काटने के लिए आपको लगान भरना हैं,
- लगान आपको कितनी भरना है यह इस पेज पर ही लिखा मिल जायगा,
- लगान का पैसा आप ऑनलाइन UPI या Internet बैंकिंग से Transfer कर सकते हैं,
- पैसे Transfer करने के बाद आपको लगान रसीद पर क्लिक करना हैं
- बस अब आपकी जमीन की रसीद कट जायगी अब इसको प्रिंट करवा ले और अपने पास रख ले यदि कोई अधिकारी आपसे मांगे तो आप इसे दिखा सकते हैं!
Jamin Ka Rasid Kaise Nikale
सबसे पहले आप बिहार सरकार राजस्व भूमि सुधार विभाग की Website को Open करे, Website Open करने के बाद भू लगान पर क्लिक करे फिर ऑनलाइन भुगतान पर क्लिक करे, इसके बाद एक पेज खुलेगा इसमें जिला का नाम, अंचल का नाम, हल्का नाम, मौजा नाम, भाग बर्तमान, और पृष्ठ संख्या वर्तमान, तथा रैयत का नाम और प्लाट नंबर, खाता नंबर, जमाबन्दी संख्या और समस्त पंजी को नाम के अनुसार देखें या कंप्यूटरीकृत जमाबन्दी संख्या से खोजे एक विकल्प को चुनकर , सुरक्षा कोड दर्ज कर दे और खोजे पर क्लिक करे अब एक नया पेज ओपन होगा आपको अब फीस जमा करने को कहा जायगा आप ऑनलाइन UPI की मदद से Fee Pay कर दे, इसके बाद फिर हरा बटन मिलेगा उसपर देखे पर क्लिक करे यदि आपकी भरी जानकारी सही रही तो आपकी Jamin rasid निकल आएगी अब आप इसको डाउनलोड कर सकते हैं तथा प्रिंट भी करवा सकते हैं, इस तरह से आप बिहार में जमीन जमीन का रसीद निकाल सकते हैं।
अपनी जमीन की रसीद कैसे देखें ऑनलाइन
यदि आप अपना किसी भी जमीन का रसीद देखना चाहते तो सबसे पहले बिहार सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट biharbhumi.bihar.gov.in की वेबसाइट पर जाना और निचे बताये गए स्टेप को फ्लो करना हैं, इससे अपना रसीद आसानी से देख सकते हैं।
- भू लगन पर क्लिक करे।
- ऑनलाइन भुगतान पर क्लिक करे।
- जरुरी जानकारी दर्ज करें।
- इसके बाद Fees Pay करके देखे पर क्लिक कर दे या आप पहले से भुगतान कर चुके हैं तो यही पर आपका रसीद दिख जायेगा।
सारांश
यदि आप बिहार के निवासी हैं तो आप Bihar me jamin ka rasid kaise kate का लेख पढ़कर अपना जल्द से जल्द जमीन का रसीद काट कर डाउनलोड कर ले, इस लेख में तीन स्थान पर विस्तार से आसान शब्दों में समझाया हैं Jamin Ka Rasid Kaise Kate? उम्मीद हैं यह जानकारी आपके लाभदायक रही होगी लेख पूरा पढ़ने के लिए धन्यबाद, कुछ पूछना हैं तो आप कमेंट कर सकते हैं,
FAQ’s
प्रश्न – क्या खुद जमीन का रसीद डाउनलोड कर सकते हैं ?
जी हाँ आप खुद जमीन का रसीद खुद डाउनलोड कर सकते हैं पहले आपको इस लेख को पढ़कर पूरी जानकारी को हासिल कर लेना है इसके बाद आप आसानी से जमीन की रसीद को डाउनलोड कर पायंगे।
प्रश्न – जमीन की रसीद डाउनलोड करने के लिए क्या चाहिए?
जमीन की रसीद डाउनलोड करने के लिए आपका मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर, और जरुरी जानकारी आपको सब पता होना चहिए, जिला का नाम, राज्य का नाम, हल्का का नाम आदि तो आप खुद रसीद निकाल सकते हैं।
प्रश्न – आप एक जमीन रसीद को कितनी बार डाउनलोड कर सकते हैं?
आपकी एक बार जमीन रसीद निकालने के बाद गुम हो जाती है, तो आप उस जमीन रसीद को दोबारा इसी प्रक्रिया से निकाल सकते हैं। जो प्रक्रिया इस आर्टिकल में बताई गई हैं, और जमीन रसीद निकालने की कोई लिमिट निर्धारित नहीं है आप जितनी बार चाहे उतनी बार रसीद डाउनलोड कर सकते हैं। और आपको एक वित्तीय वर्ष में दूसरा भुगतान नही करना होता हैं।