Hello स्टूडेंट यदि आप हाल ही में इंटर का परीक्षा दिए हैं, और सोच रहे हैं की Inter Ke Bad Kya Kare तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं की इंटर के परीक्षा के बाद क्या करना चाहिए और क्या नही करना चाहिए। इन सभी जानकारी के लिए आपको आर्टिकल को अंत तक पढ़ना हैं ताकि आप सही जानकारी प्राप्त कर सके।
Inter Ke Bad Kya Kare?
यदि आप हाल में इंटर या मैट्रिक का परीक्षा दिए हैं तो आपके मन में एक सवाल बार बार आ रहा होगा, की अब क्या करना हैं, या कौन सा Course करना हैं। और इसके साथ ही आप अपने परीक्षा के Result भी करेंगे। और आपका Result आने में करीब 3 महीने का समय लग जाता हैं। तो इस 3-4 महीने में भी अपने भविष्य में काम आने वाला कोर्स कर सकते हैं। जो आपके कैरियर के लिए बहुत ही फायदेमंद होगा।
Inter Ke Baad Kya Kare Arts Student?
आर्ट्स के छात्रों के लिए Computer (कंप्यूटर) में कई कोर्स उपलब्ध है:-
जैसे:- कि Web Desing, Digital Marketing, Animation, और Graphic Desing जैसे काम कर सकते है,अगर ज्यादा डिटेल में सीखना चाहते है, तो आप निचे दिए गए कोर्स भी कर सकते है, आर्ट्स के छात्रों के लिए कंप्यूटर में ये कोर्स किए जा सकते हैं:-
- D.C.A.
- A.D.C.A.
- Learning Photoshop.
- Computer Hardware Course.
- Basic Computer Course.
- Microsoft Excel and Word Course.
Arts student’s के छात्रों के लिए कंप्यूटर कोर्स में कई अवसर हैं,आप अपनी रुचि और करियर के लक्ष्यों के अनुसार एक उपयुक्त कोर्स चुन सकते हैंl
Inter Ke Baad Kya Kare Commerce Student?
12th Commerce के बाद छात्र कई तरह के कोर्स कर सकते हैं,और कई करियर ऑप्शन चुन सकते हैंl
- D.C.A.
- A.D.C.A.
- B.com in Computer Application.
- E-Commerce.
- 3D Animation & VFX.
- Tally ERP Course.
- Web Design & Development.
- Digital Banking.
इन Course के बाद आप विभिन्न कंपनियों में डेटा एंट्री ऑपरेटर, कंप्यूटर ऑपरेटर, सॉफ्टवेयर डेवलपर, वेब डिजाइनर, डिजिटल मार्केटिंग स्पेशलिस्ट, ई-कॉमर्स मैनेजर, या अकाउंटेंट के रूप में काम कर सकते हैं.
Inter Ke Baad Kya Kare Science Student?
12th Science के बाद, छात्र कई तरह के कोर्स कर सकते हैं,और कई करियर ऑप्शन चुन सकते हैंl
- D.C.A.
- A.D.C.A.
- B.Tech.
- B.C.A.
- B.Sc.CS
- Software Developer.
- Data Analyst.
- Data base Administrator.
- IT Architect.
- Network Engineer.
- Cybersecurity Analyst.
- Systems Architect.
- Diplomaa in computer application.
- Graphic designing Course.
- Animation courses Course.
- Programming Computer Course.
Other option’s:-
- Diploma in Computer Science: A shorter, vocational course that can provide foundational skills in computer programming and IT.
- Data Science Courses: Focus on analyzing and interpreting large datasets, which is a rapidly growing field.
- Cybersecurity Courses: Address the growing need for professionals who can protect computer systems and networks.
इन Course के बाद, आप विभिन्न कंपनियों में D.C.A. , A.D.C.A. , B.Tech. , B.C.A, B.Sc.CS, Software Developer. ,Data Analyst. ,Data base, Administrator, IT Architect, Network Engineer, Cyber security Analyst. के रूप में काम कर सकते हैं |
ऊपर सूची में जितने Course के नाम आपने पढा है,इनमे से सभी कोर्स Computer कोर्स है, लेकिन इन कोर्स को सभी छात्र नहीं कर सकते है, इनमे से कुछ कोर्स Arts Subject के छात्र कर सकते है, तथा कुछ Commerce वाले कर सकते है, लेकिन जिन्होंने मैथ Subject से पढाई करी है, यह इन सभी Course में किसी भी Computer Course को कर सकते हैं, अगर आप उन कोर्स के नाम जानना चाहते है, जिनकी सबसे अधिक डिमांड है तो आप आगे पढ़ें,
Top 10 Computer Courses in Demand After 12th | कौन से Course की अधिक मांग हैं?
12 th कक्षा पास करने के बाद आप अगर इन कोर्स को कर लेते है, तो आपको तुरंत जॉब मिल सकती हैं, 2025 में इन कोर्स को करने वाले छात्रों की बहुत अधिक डिमांड हैं, आप Top 10 Computer Courses in Demand After 12th यहाँ नीचे पढ़ सकते हैं,
- Web design Computer Course.
- Artificial intelligence Computer Course.
- Digital marketing Computer Course.
- Cloud computing Computer Course.
- Data Analytics Computer Course.
- Software engineering Computer Course.
- Web development Computer Course.
- Ethical hacking Computer Course.
- Website Cybersecurity Computer Course.
- Mobile app development Computer Course.
यहाँ पर जितने Course के नाम लिखे है,उन कोर्स को करने के लिए आपको किसी Collage जाने की भी जरूरत नहीं है, आप इन कोर्स को Online कर सकते हैं, तथा कोर्स करके आप Online जॉब भी कर सकते है |
निष्कर्ष
दोस्तों अगर आपको कंप्यूटर में रुची है, तब ही आप कंप्यूटर कोर्स करे, कुछ छात्र अधिक सैलरी के लालच में कंप्यूटर की पढाई करते है, लेकिन आप यह जान ले की कंप्यूटर का कोर्स करने के बाद आपको काम एक स्थान पर बैठ कर करना होता है, इसलिए आप अपने पसंद को देखे, अगर आप कंप्यूटर पर बैठ कर काम कर सकते हैं तो 12th के बाद आप कोई भी कंप्यूटर कोर्स कर सकते हैं| इस लेख में मैंने उन कोर्स के नाम बताए है, जो 2025 में करके तुरंत जॉब्स प्राप्त कर सकते है,और अच्छी सैलरी ले सकते हैं, अगर आपको किसी एक कंप्यूटर कोर्स पर डिटेल्स में जानकारी चाहिए कुछ पूछना है, तो आप कमेंट कर सकते हैं, लेख पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यबाद।👏🏻