DRA का पूरा नाम Debt Recovery Agent होता हैं, जिसे हिंदी में जिसे ऋण वसूली एजेंट कहते हैं। इस आर्टिकल में DRA Certificate Apply, Download, Fees, Validity से सम्बंधित सभी जानकारी दिया जायेगा।
Dra Certificate Kya Hota Hai?
DRA Certificate एक प्रकार के प्रमाणित प्रमाण पत्र होता हैं। जो ऋण वसूली करने वाले एजेंट को अनुमति देता हैं। और यह प्रमाण पत्र वैसे सभी ऋण वसूली एजेंट के लिए अवसायक होता हैं। जो बैंक, वित्तीय संस्था या किसी भी कंपनी/ संस्था के बकाया राशि वसूली का कार्य करते हैं। या वसूली का कार्य शुरू करना चाहते हैं। यह प्रमाण पत्र भारत सरकार के “भारतीय बैंकिंग और वित्त संस्थान” द्वारा जारी किया जाता हैं। इस प्रमाण पत्र से या साबित होता हैं की यह व्यक्ति कानूनी रूप से बकाया वसूली करने के लिए योग्य हैं और बकाया राशि से सम्बंधित कार्य को निष्पादित करने में सक्षम हैं।
DRA Certificate Full Form
DRA का पूरा नाम Debt Recovery Agent होता हैं, जिसे लोग बोल चाल के भाषा में DRA बोलते हैं। Debt Recovery Agent का हिंदी ऋण वसूली एजेंट होता हैं। बैंकिंग और वित्तीय संस्था द्वारा अपना बकाया पैसा वसूली करने के लिए भर्ती किया जाता हैं, जो Loan Recovery Agent के रूप में कार्य करते है|
Dra Certificate Kaise Banta Hai Online
आप भी DRA Certificate प्राप्त करना चाहते हैं या इच्छा रखते हैं, तो इसके लिए IIBF के माध्यम से आपको एक महीने प्रशिक्षण लेना होगा। इसके बाद DRA Certificate Exam के लिए पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण के बाद आपका एडमिट कार्ड विभाग की और से जारी किया जायेगा। जिस पर आपका सभी जानकारी के साथ Exam Date, Time & Address रहेगा।
फिर इनके द्वारा आयोजित DRA Certification Exam में शामिल होना होगा। यह Exam किसी भी Authorise सेंटर पर ऑनलाइन के माध्यम से ही होता हैं। Exam पास करने के बाद DRA Certificate प्राप्त कर सकते हैं।
Dra Certificate Eligibility Criteria
Debt Recovery Agent Certificate प्राप्त करने लिए योग्यता निम्न्लिखित हैं।
- आवेदक भारत के किसी भी राज्य का नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक 18 वर्ष का उम्र पूरा कर चूका हो।
- आवेदक का न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12th या इससे ऊपर होना चाहिए।
Dra Certificate Documents Required For IIBF in Hindi
हमने आपको ऊपर ही बताया हैं इसके लिए आपको पंजीकरण करना होता हैं, तो पंजीकरण में मांगे जाने वाले सभी दस्तावेज का लिस्ट निचे दिया गया हैं, पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करने से पहले सभी एक साथ रख ले तब ही पंजीकरण का प्रक्रिया शुरू करें।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- शैक्षणिक प्रमाण-पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- हस्ताक्षर
- पंजीकरण शुल्क
DRA Exam Fees
DRA Certification Exam Fees पहली बार में एग्जाम Attemp पर निर्भर करता हैं, पहली बार के लिए 800/- का भुगतान करना होता हैं। यदि आप पहली बार में पास हो जाते हैं, तो दोबारा Exam Fees देने की जरुरत नही पड़ता हैं। यदि पसस नही होता हैं तो आपको फिर से Fees का भुगतान करना पड़ता हैं, विस्तार से निचे देख सकते हैं।
Attempt | Fees |
पहली बार | 1500/ – +GST |
दूसरी बार | 1200/ – +GST |
DRA Exam Syllabus | DRA Certificate Exam Pattern
इस एग्जाम के लिए 90 बहुविकल्पीय प्रश्न होता हैं। जो पुरे 100 मार्क का होता हैं। पास करने के लिए कम से कम 50% मार्क प्राप्त करना अनिवार्य होता हैं। इस एग्जाम के 2 मॉडल में बाटा गया हैं। मॉडल A और मॉडल B दोनों का Syllabus के बारे में निचे पढ़े।
मॉडल A | Consumer Loans, Credit Cards and Agricultural Credit Products, Basics of Banking, Principles of Banking, Outline of Various Banking Products including Home, Structure and Functions of Banking, Retail Banking, E-Banking, Know Your Customer (KYC) Norms, Loans, |
मॉडल B | Communication Skills, Analytical Ability, Code Of Conduct, RBI guidelines, Banking Guidelines, Telephone Etiquette, Negotiation And Persuasive Skills, Personal Etiquette, Interpersonal Skills, And Case Studies |
DRA Exam Online Apply
Online Apply करने लिए सबसे पहले आपको IIBF के ऑफिसियल वेबसाइट www.iibf.org.in पर जाना हैं। फिर Apply Now पर क्लिक करना हैं उसके बाद निचे आपको DRA Examination का ऑप्शन मिलेगा उसी पर क्लिक करना हैं।
DRA Examination पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुल कर आएगा। जहाँ DRA Exam से सम्बंधित सभी जानकारी आपको मिल जायेगा जैसे एग्जाम तिथि, आवेदन की तिथि और अन्य सभी जानकारी। और यहाँ एक ऑप्शन मिलेगा Click here for registration इसी पर क्लिक करके अपना आवेदन करना हैं।
IIBF DRA Certificate Download
IIBF DRA Certificate Download करने के लिए फिर से आपको उसी ऑफिसियल वेबसाइट www.iibf.org.in पर जाना हैं। DRA लिखा हुआ ऑप्शन पर क्लिक करना हैं, क्लिक करने के बाद फिर आपके सामने कई ऑप्शन आएगा आपको Download E-Certificate पर क्लिक करना हैं।
यहाँ क्लिक करने के बाद आपके सामने दूसरा पेज खुल कर आएगा, जहाँ आपसे आपका Membership/Registration no डालने का ऑप्शन मिलेगा और Captcha डाल कर Get Details पर क्लिक करना हैं।
उसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP जायेगा जिसे यहाँ डालना होगा डालने के बाद आपका DRA E-Certificate Download हो जायेगा।
IIBF DRA Certificate Download & Apply Link
Dra Examination Registration | Click Here |
Dra Examination Login | Click Here |
DRA E-Certificate Download | Click Here |
IIBF Official Website | www.iibf.org.in |
Rishu Computer | Home Page |
सारांश
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको DRA Certificate Registration & Download, DRA Exam Fees से सम्बंधित सभी जानकारी दिया हैं। इस आर्टिकल से सम्बंधित जानकारी के लिए कमेंट कर सकते हैं। आपकी सेवा में RishuComputer.com