ABC ID Card का पूरा नाम Academic Bank of Credits Identity हैं, इस दस्तावेज को स्कूल/कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों के लिए बनवाना जरुरी कर दिया है! यदि आपके Phone में Digilocker App का अकाउंट पहले से बना हुआ है, तो आप बहुत आसानी से ABC ID Card बनाकर डाउनलोड कर सकते हैं, यदि आपका Digilocker में अकाउंट नहीं है तब ABC ID Card Kaise Banaye यह जानने के लिए आप इस लेख को अंत तक पढ़िए इस लेख में आपको पूरी जानकारी मिलेगी।
ABC ID Card Kya Hai?
ABC का पूरा नाम Academic Bank of Credits Identity हैं, यह एक प्रकार का 12 नंबर का आधार कार्ड की तरह स्टूडेंट का दस्तावेज है, जिसका नाम Short में Abc Id Card है। इस कार्ड के माध्यम से जो छात्र अपने कॉलेज में Degree या डिप्लोमा कर रहे हैं, और उन्हें कोई परेशानी आ रही है, की वह अपना कॉलेज बदलना चाहते हैं या फिर अपनी डिग्री को रोक कर 1 साल का Drop लेकर 1 साल बाद पढ़ाई करना चाहते हैं।
तो एबीसी कार्ड के माध्यम से यह संभव है। ऐसा कर सकते है तथा जब कोई छात्र किसी कॉलेज से किसी कोर्स को कंप्लीट करता है तो उसे कुछ कॉलेज की तरफ से क्रेडिट दिए जाते हैं, उसे क्रेडिट को संभाल कर रखने के लिए ABC CARD काम करता है। इसीलिए आज के समय में सभी छात्रों को ABC CARD बनवा लेना चाहिए। ABC CARD को आप CYBER CAFE पर जाकर भी बनवा सकते हैं तथा खुद भी बना सकते हैं ABC ID Card Kaise Banaye इसकी जानकारी इस आर्टिकल में पढ़ने को मिलेगी।
Apaar Id Number?
जब आप अपना या किसी अन्य व्यक्ति का ABC ID Card बनायेंगे तब आपको 12 अंको एक एक यूनिक नंबर प्राप्त होगा जिसे Apaar Id Number से जाना जाता हैं, यह प्रत्येक व्यक्ति का अलग अलग होगा, जैसे आधार कार्ड नंबर और पैन कार्ड नंबर होता हैं वैसे ही। निचे दिए इमेज में आप Abc Card देख पा रहे हैं, जिसमे आपको Appar Id भी देखने को मिल रहा हैं।
जब आप बनायेंग ठीक इसी प्रकार आपका कार्ड और Apaar Id होगा। इसका इस्तेमाल शिक्षा से सम्बन्धी सभी रिकॉर्ड को डिजिटल करने और ऑनलाइन डाटा रखने के लिए किया जाता हैं।
ABC Card Ke Fayde Kya Hai
- ABC card बन जाने के बाद इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आप किसी भी कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं तथा आपको कोई Problem आ रही है तो आप अपनी मर्जी से कॉलेज को छोड़ भी सकते हैं।
- यदि आप 3 साल का कोई Course कर रहे हैं 1 साल कोर्स Complete हो चुका है और 2 साल का आप Drop लेकर अगले 2 साल बाद उस कोर्स को कंप्लीट करना चाहते हैं। तो आप ABC CARD के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं।
- एबीसी कार्ड के माध्यम से जो आपको क्रेडिट मिलते हैं। वह क्रेडिट आपके 7 साल तक मान्य रहते हैं, उनको आप 7 साल के अंदर-अंदर इस्तेमाल कर सकते हैं।
Kya ABC Card College Me Admission Lene Ke Leiye Jaruri Hai
यदि आपके पास Abc Card नहीं है तो आप Collage में एडमिशन ले सकते हैं। लेकिन कॉलेज में एडमिशन लेने के बाद तुरंत अपना Abc Card बनवा लें, क्योंकि किसी भी यूनिवर्सिटी में आप Course करेंगे और जब आपको वहां के क्रेडिट मिलेंगे तो वह आपके क्रेडिट इस Abc कार्ड के माध्यम से Digitally Save रहेंगे।
ABC ID Card Kaise Banaye
यह कार्ड बनाने के लिए 2 तरीका उब्लब्ध हैं जिसके माध्यम से अपना कार्ड बना सकते हैं। पहला आपक ऑफिसियल वेबसाइट www.abc.gov.in पर जाकर My Account वाला ऑप्शन का चयन करके उसमे अपना सभी जानकारी भर कर बना सकते हैं। और दूसरा ऑप्शन हैं डिजिलॉकर वेबसाइट या डिजिलॉकर एप्लीकेशन के माध्यम से। इस प्रक्रिया के बारे में निचे बताया गया हैं।
ABC Id Card निम्नलिखित चरणों का पालन करके बनाया जा सकता है।
- Abc कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में प्ले स्टोर ओपन करके Digilocker Application को डाउनलोड कर ले।
- अब डिजिलॉकर एप्लीकेशन को Open कर लें
- सबसे पहले भाषा चुने, फिर Lets Go बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद Category Select करके Get Started बटन पर क्लिक कर दें
- उसके बाद Create Account पर क्लिक करें
- अब अपना Full Name, Date of birth, अपना Gender, Mobile Number, E-mail Id लिखें और एक Security Pin भी बना ले और Submit बटन पर क्लिक कर दें,
- इसके बाद Adhar Number लिखें और Next करें
- उसके बाद Aadhar Link मोबाइल नंबर पर OTP आएगा दर्ज कर दें और Submit कर दें
- अब आपका Digilocker एप्लीकेशन में अकाउंट बनाकर Complete हो जाएगा।
- Digilocker app मैं अकाउंट बन जाने के बाद Digilocker App open करे,
- Left Side में 3 लाइन पर क्लिक करें
- Search Document पर क्लिक करें
- अब Search बार Open होगा इसमें Abc Card लिखें
- अब आपसे आपकी Identity के लिए कुछ जानकारी मांगी जाएगी उसको सबमिट कर दें।
- जैसे कि Roll Number l, Identity type, Admission Year, Institute का नाम यह सभी भर दें,
- कोर्स कौन सी साल मे कंप्लीट होगा उसको भी लिखे
- अब Get Document पर क्लिक करें
बस इतना करने के बाद डिजिलॉकर एप्लीकेशन में आपका Abc कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा और Download हो जाएगा यदि आपको इस कार्ड को कहीं पर Submit करना है तो इसकी Print निकलवा ले और सबमिट कर दे।
Abc Card Official Website | www.abc.gov.in |
Digilocker Official Website | www.digilocker.gov.in |
Abc Id Card Download Pdf
यहाँ तक के प्रक्रिया से आप अपना कार्ड बना चुके हैं, और सायद डाउनलोड भी कर चुके होंगे, यदि डाउनलोड नही किये हैं और डाउनलोड करने के तरीका के बारे में जानना चाहते हैं तो निचे बताये गए सभी स्टेप को ध्यान से पढ़े और देखे।
सबसे पहले आपको डिजिलॉकर के ऑफिसियल www.digilocker.gov.in वेबसाइट पर जाना हैं, यदि आप पहले से कार्ड बना लिए हैं तो Login करना हैं यदि नही बनाये हैं और पहली बार आप डिजिलॉकर पर Id बना रहे हैं तो Sing Up करना हैं।
Sing Up करने के लिए आप अपना व्यक्तिगत जानकारी के साथ आधार नंबर और आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर का जरुरत पड़ेगा जिसके माध्यम से आप अपना डिजिलॉकर आईडी बना पाएंगे।
उसके बाद लॉगिन करने के लिए आपके पास 3 ऑप्शन मिलेगा मोबाइल, यूजरनाम और आधार नंबर से आप अपने सुविधा अनुसार किसी से भी लॉगिन कर सकते हैं। फिर Get Document पर क्लिक करके Abc Card सर्च करना हैं यदि आपका पहले से बना होगा तो आपके सामने दिख जायेगा नही बना होगा तो Generate का ऑप्शन आएगा तो आप यहाँ से Generate भी कर सकते हैं। उसके बाद आपको दाहिने तरफ डाउनलोड का Symbol दिखेगा उसी पर क्लिक करके आप डाउनलोड कर सकते हैं।
FAQ’s
ABC Id Card Banane Ke Liye Kya Kya Documents Chahiye
यदि आपका डिजिलॉकर एप्लीकेशन में पहले से ही अकाउंट बना हुआ है तो आपको किसी भी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होगी आप सिर्फ आधार कार्ड की मदद से अपना Abc Card बना सकते हैं।लेकिन आपके पास आपका Digilocker Application में अकाउंट बना नहीं है । तो आपको सबसे पहले तो डिजिलॉकर एप्लीकेशन में अकाउंट बनाने के लिए आपके पास एक मोबाइल नंबर होना चाहिए तथा साथ में आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट नंबर और प्रमाण पत्र के भी आवश्यकता हो सकती है, यह सभी दस्तावेज है तो आप आसानी से सिर्फ 5 मिनट के अंदर Abc Card बना सकते हैं।
ABC ID Card Koun Bna Skta Hai
स्कूल कॉलेज के सभी छात्र एबीसी कार्ड बना सकते हैं लेकिन उनके पास एक Android स्मार्टफोन है और उस स्मार्टफोन में आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर एक्टिव होना चाहिए तो आप उसके माध्यम से सबसे पहले डिजिलॉकर एप्लीकेशन में अकाउंट बनाकर आसानी से ABC कार्ड बना सकते हैं।
ABC Card Banane Ke Liye Kitni Fees Chahiye
यदि आप स्वयं अपने मोबाइल से डिजिलॉकर के माध्यम से Abc कार्ड बनाते हैं और डाउनलोड करते हैं तो आपको एक भी रुपए का भुगतान नहीं करना होगा। ऑनलाइन Abc कार्ड Free में बनकर डाउनलोड हो जाता है। लेकिन आप साइबर कैफे पर Abc कार्ड बनवाते हैं तो आपको ₹50 से ₹100 तक की फीस भुगतान करनी होगी तभी आपका एबीसी कार्ड बनेगा।
सारांश
इस आर्टिकल में Abc कार्ड के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है। उम्मीद है आपको जानकारी पसंद आई होगी, यदि आपको Abc कार्ड से संबंधित कोई सवाल पूछना है, तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं, आर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद। इस आर्टिकल को अपने कॉलेज दोस्तों के पास जरूर शेयर करें। आपकी सेवा में में RishuComputer.com