Rishu Computer | Online Solution

PVC Card Printing Software, PVC Card Photoshop Action

आपलोग बहुत से कार्ड देखें होंगे जैसे:- आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड इत्यादि। मगर अब के जमाने में सभी कार्ड का PVC Card आता हैं। ऐसे यदि आप Cyber Cafe, Internet Cafe, CSC Centre या जनसेवा केंद्र चलाते तो आपके मन में कभी न कभी PVC Card Printing Software के बारे में जरूर याद आया होगा। 

आज के इस आर्टिकल में PVC Card Printing Software से सम्बंधित जानकारी देने वाले, जिससे आप जानकारी प्राप्त करके आप बहुत ही आसानी से सभी प्रकार का कार्ड PVC Card Print कर सकते हैं।  

PVC Card क्या होता हैं?, PVC Card Full Form In Hindi

PVC Card एक प्रकार के प्लास्टिक कार्ड हैं, जो Polyvinyl Chloride नामक प्लास्टिक सामग्री से बना होता हैं। जिसका इस्तेमाल विभिन्न प्रकार के कार्ड Print करने के लिए किया जाता हैं। जैसे:- आधार कार्ड, पैन कार्ड, स्कूल आईडी कार्ड, स्टाफ आईडी कार्ड इत्यादि। \

PVC Card Full In Hindi

ये पारंपरिक पेपर आईडी कार्ड की तुलना में काफी मजबूत और लम्बे समय तक टिकाऊ होता हैं। ये दिखने में काफी सुन्दर होते हैं, जिसे पॉकेट या वॉलेट में रखना आसान होता हैं। 

PVC Card Printing Software

PVC Card Printing Software :- जब भी आप PVC Card Printer खरीदते हैं, तो प्रिंटर कंपनी के तरफ से आपको उस प्रिंटर का Software दिया जाता हैं, जो उस प्रिंटर के अनुकूल होता हैं। मार्केट में बहुत से प्रिंटर उपलब्ध हैं, जिसके माध्यम से  PVC Card Print किया जा सकता हैं। 

जिस कंपनी का आप Printer खरीदते हैं, उस प्रिंटर कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट से जाकर भी उस Printer Model का Software Download कर सकते हैं। 

PVC Card Printing Software Action 

यदि आप Cyber Cafe, Internet Cafe, CSC Centre, Online Centre या जनसेवा केंद्र चलाते तो आपके पास हमेशा ग्राहक आते होंगे और तरह तरह के कार्ड PVC Card पे बनाने या Print करने के लिए बोलते होंगे, तो आप कई तरह के समस्याओ का सामना करते होंगे। तो ऐसे में आप Photoshop Action का इस्तेमाल का आसानी से PVC Card Size में बना सकते हैं।  

PVC Card Photoshop Action

ये बहुत ही कमाल का Action होता हैं, सिर्फ 1 Click में आपका मन चाहा कार्ड PVC Card Size में तैयार हो जाता हैं, जिसे आप अपने प्रिंटर के माध्यम से प्रिंट कर सकते हैं।  PVC Card Size 8.56 X 5.4 होता हैं।  

WhatsApp Group Join Now

Pvc card cutter action

Pvc card cutter action Photoshop का एक ANT File होता हैं, जो Photoshop Software में ही काम करता हैं। इसके अलावा इसका इस्तेमाल दूसरे सॉफ्टवेयर में नही किया जा सकता हैं। ANT File का Use Photoshop में काम को बहुत तेज गति से करने का सुविधा प्रदान करता हैं। हमारे इस Website के Home Page से जाकर अपने जरुरत अनुसार Action Download कर सकते हैं। 

PVC Card Printing Solution

यदि आप चाहते अपना किसी प्रकार का कार्ड PVC Card पे प्रिंट करवाना तो हमारे वेबसाइट आप ऑनलाइन आर्डर कर सकते हैं, और अपने कार्ड का Image मेरे साथ शेयर कर सकते, कार्ड प्रिंट करके आप पत्ते (Address) पर भेज दिया जायेगा। सभी प्रकार का PVC Card Print करने का सुविधा उपलब्ध हैं। 

सारांश 

आज के इस आर्टिकल आप PVC Card, Photoshop Action से सम्बंधित जानकारी प्राप्त किये हैं, किसी भी Photoshop Action के लिए हमारा वेबसाइट www.Rishucomputer.Com Visit करें। 

Leave a Comment