Rishu Computer | Online Solution | CSC | Cyber Cafe

Khatiyan Kya Hota Hai और Khatiyan Ke Prakar कितने हैं।

Khatiyan Kya Hota Hai जब भी जमीन सर्वे होता हैं उस समय जमीन के वर्तमान मालिकाना हक रखने वाले वयक्ति के नाम से खतियान बनता हैं। खतियान में जमीन से सम्बंधित सभी जानकारी लिखा रहता हैं। 

जमीन का खतियान क्या होता है?

खतियान शब्द का उत्पति खतौनी शब्द से हुआ हैं, खतियान शब्द का उपयोग जमीन से सम्बंधित हैं।अभी वर्तमान समय में बिहार में जमीन सर्वे का कार्य चल रहा हैं इस सर्वे में भी एक नया खतियान बनाया जायेगा।

Khatiyan Kya Hota Hai?

खतियान का मतलब जमीन से सम्बंधित सभी चीजे लिखा रहता हैं साथ उस जमीन से सम्बन्ध रखने वाले व्यक्ति का सभी जानकारी। जैसे:- खतियान धारी का नाम, खतियान धारी के पिता का नाम, खतियान धारी के जाति, खतियान धारी के पत्ता, जमीन जिस गाँव आता हैं उस गाँव का नाम और उस गाँव का थाना नंबर, खतियान धारी का उस गाँव में कितना जमीन हैं, सभी का खाता नंबर, खेसरा नंबर, रकवा, चौहदी, जमीन का प्रकार, दखल कब्ज जैसे सभी जानकारी लिखा रहता हैं। 

खतियान किसे कहते हैं और कितने प्रकार के होते हैं?

खतियान क्या होता हैं ये तो आपने ऊपर समझ चुके हैं अब जानते हैं खतियान कितने प्रकार के होते हैं। मुख्यतः Khatiyan Ke Prakar 6 होते हैं जो निम्न्लिखित हैं:- रैयती खतियान, सिकमी खतियान, मुस्त्वाहा खतियान, मुक्त तनाजा खतियान, बिहार सरकार का खतियान और भारत सरकार का खतियान। अब एक एक करके जानते हैं कौन से खतियान का क्या मतलब होता हैं।

रैयती खतियान किसे कहते हैं?

पूर्वजो से मिला जमीन या पुस्तैनी जमीन जो होता हैं उसे रैयती जमीन या रैयती खतियानी जमीन कहा जाता हैं। रैयती खतियान पर सर्वे के समय जो जमीन का मालिक होता हैं उसी का नाम रहता हैं। बाद में उनके वंश को ओ जमीन मिल जाता हैं जब रैयती खतियान धारी नही रहते हैं। पुस्तैनी जमीन का भी मालगुजारी रसीद हमेशा कटवाते रहना चाहिए।

सिकमी खतियान क्या होता है?

बटाई, होण्डा, जरपेस्की अथव चौथाई के रूप में प्रदान किये जाने वाले जमीन का विवरण जी खतियान में दर्शया गया होता हैं, वैसे खतियान को सिकमी खतियान अंतर्गत रखा जाता हैं। सिकमी खतियानी जमीन का खरीद बिक्री नही किया जा सकता हैं, ऐसे जमीन को सिर्फ अपने लिए उपयोग किया जा सकता हैं। 

मुस्त्वाहा खतियान किसे कहते हैं?

प्रत्येक राज्य में गरीब और अमीर लोग होते हैं। जिसमे से कुछ दान पूण भी करते हैं तो कुछ उपहार समझ कर किसी को कुछ सामान दे देते हैं, तो कुछ लोग किसी अपने को जमीन उपहार में देते हैं। इसमें से आमिर कुछ लोग गरीब लोगो को रहने के लिए जमीन भी दान कर देते हैं या उपहार समझ कर दे देते हैं। इस प्रकार से जो भी जमीन प्राप्त होता हैं वैसे जमीन को मुस्त्वाहा खतियान के अंतर्गत रखा जाता हैं। 

मुक्त तनाजा किसे कहते हैं?

हम सभी जानते हैं जमीन सम्बंधित विवाद होना आम बात हैं और अक्सर देखा जाता हैं। जिसके कारण जमीन पे विवाद होते रहता हैं ऐसे विवादित जमीन को जमीन को झगड़ालू जमीन कहाँ जाता हैं। या कोई ऐसा जमीन जो लंबा से से न्यायालय में लंबित हैं और उसका फैसला सर्वे के समय तक नही हुआ हैं तो सर्वे के समय वैसे जमीन को मुक्त तनाजा खतियान के अंतर्गत रखा जाता हैं। 

बिहार सरकार का खतियान

आप भी कभी न कभी सुने होंगे सरकारी जमीन के बारे में जो आपके आस पास में भी देखने को मिलता हैं। अब जानते हैं राज्य सरकार के खतियान में कैसा जमीन रहता हैं। 

WhatsApp Group Join Now

छोटा जंगल, छोटा नदी, छोटा बांध, जलाशय, पुराण परती जमीन, गैर मजरुआ जमीन और अन्य ऐसा छोटा जमीन जो अन्य व्यक्ति के खतियान में अंकित नही होता हैं वैसा जमीन राज्य सरकार के खतियान के अंतर्गत आता हैं। 

भारत सरकार का खतियान

जैसे राज्य सरकार का खतियान होता हैं वैसे ही भारत सरकार का भी प्रत्येक राज्य में खतियान होता हैं। भारत सरकार के खतियान अंतर्गत बड़ा जंगल, बड़ा नदी, बड़ा बांध, पर्वत, समुन्द्र, टापू, झील, बड़ा परति इत्यादि जैसे जमीन को भरता सरकार के खतियान अंतर्गत रखा जाता हैं। 

सारांश

आज के आर्टिकल में खतियान क्या होता हैं और कितने प्रकार के होता हैं साथ की किस खतियान का क्या मतलब होता किस खतियान के अंतर्गत कैसा जमीन रखा जाता हैं। ये सभी जानकारी प्राप्त किये हैं इस आर्टिकल से सम्बन्धी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो कमेंट करें। आपकी सेवा में में RishuComputer.com

1 thought on “Khatiyan Kya Hota Hai और Khatiyan Ke Prakar कितने हैं।”

Leave a Comment