Rishu Computer | Online Solution | CSC | Cyber Cafe

Online Bhumi Survey Bihar Apply Process Step By Step

बिहार में भूमि सर्वे का कार्य प्रारंभ हो चूका हैं और लोग अपने सुविधा के अनुसार Online Bhumi Survey Bihar में करना चाह रहे हैं। जो हद तक संभव भी हैं। यह आप ऑफलाइन के माध्यम से भी करा सकते हैं और ऑनलाइन खुद से अपने कंप्यूटर और मोबाइल से भी कर सकते हैं। जिससे सम्बंधित जानकारी यहाँ पर आपको मिलेगा।

बिहार में हो रहे सर्वे के कारण बिहार से बहार या बिहार के लोग जो विदेश में रह रहे ओ लोग काफी परेशान हो रहे हैं की आखिर हमलोग का सर्वे कैसे होगा। तो वैसे लोगो को परेशान होने की जरुरत नही मगर शतर्क और जागरूक होने की जरुरत जरूर हैं  जिससे ओ अपना कार्य आसान कर सके।

Online Bhumi Survey Bihar

ऑनलाइन भूमि सर्वे बिहार में करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना हैं। और वहाँ पर आपको अपना सभी जानकारी भरना होगा। जैसे नाम, जिला का नाम, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर, ईमेल आईडी डाल कर अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करना हैं। 

Online Bhumi Survey Bihar

जब आप अपने मोबाइल नंबर का OTP वेरीफाई कर देंगे तो आपके सामने और ऑप्शन आएगा। जैसे जिला का नाम, अंचल का नाम, मौजा (गाँव) का नाम, शिविर / कैंप का नाम, खाता नंबर, खेसरा नंबर, होल्डर का नाम (खाताधारी का नाम) इसके बाद आपको Ghoshna Patra 2 और Prapatra 3 का पीडीएफ बना कर अपलोड करना हैं उसके बाद आपको Save पर क्लिक कर देना हैं। Save करने के बाद आपका डाटा सर्वे टीम के पास जायेगा उनलोगो के माध्यम से आपका आवेदन वेरीफाई किया जायेगा जरुरत पड़ने पर सर्वे टीम आपको कॉल भी कर सकता हैं। 

Online Bhumi Survey Bihar Document Pdf

ऑनलाइन भूमि सर्वे बिहार में करने जा रहे हैं तो पहले से Ghoshna Patra 2 और Prapatra 3 और वंशावली का पीडीएफ जरूर तैयार कर ले उसके बाद ही आप ऑनलाइन के लिए प्रक्रिया शुरू कर, ताकि आवदेन करते समय आपको कई तरह के परेशानी का सामना न करना पड़े और आप आपने आवेदन सफलतापूर्वक कर सके। 

  1. प्रपत्र 1 भरा हुआ 
  2. प्रपत्र 3 भरा हुआ 
  3. वंशावली प्रमाण 
  4. वैध मोबाइल नंबर
  5. ईमेल आईडी 
  6. सभी फॉर्म एक पीडीएफ में होना चाहिए। 

Bhoomi Online Survey Number

भूमि ऑनलाइन सर्वे नंबर करने वाले अमिन का नंबर प्राप्त करना चाहते हैं और अमिन से बात करने सर्वे से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते तो इसके लिए हम आपको ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक देंगे जिसके माध्यम से बिहार के सभी जिला एवं गाँव में तैनात अमिन का नंबर देख सकते हैं और बात करके जानकारी ले सकते और अपना सर्वे का कार्य पूरा करा सकते हैं।  अपने गाँव में तैनात अमिन का नंबर देखे। उसके बाद अपना जिला, अंचल, मौजा (गाँव) का चयन करें और Click Here पर Click करें। उसके बाद आपके सामने आपके गाँव में काम कर रहे अमिन का नाम, नंबर और अन्य जानकारी दिख जायेगा। 

Online Bhumi Survey Website Bihar

ऑनलाइन भूमि सर्वे बिहार अप्लाई ऑनलाइन सर्वे
Bihar Bhumi Survey Form Pdf  सभी फॉर्म देखें
Bihar Land Survey Official Website  dlrs.bihar.gov.in

सारांश 

आज के इस आर्टिकल में आप बिहार भूमि सर्वे ऑनलाइन  के प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त किये हैं, इस आर्टिकल से सम्बंधित अन्य जानकारी के लिए हमें कमेंट करें। आपकी सेवा में में RishuComputer.com

WhatsApp Group Join Now

3 thoughts on “Online Bhumi Survey Bihar Apply Process Step By Step”

Leave a Comment