Unmarried Certificate यानि की अविवाहित प्रमाण पत्र कैसे बनता और इसका क्या फायदे हैं और इसका जरुरत कहाँ पड़ता हैं, आज के इस आर्टिकल में आपको सभी जानकारी मिलने वाला हैं। सम्पूर्ण जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े और अविवाहित प्रमाण पत्र का लाभ उठाये।
Unmarried Certificate In Hindi | अविवाहित प्रमाण पत्र क्या होता है?
अविवाहित प्रमाण पत्र एक प्रकार का सर्टिफिकेट यानि की प्रमाण पत्र होता हैं, जिस यह साबित होता हैं की यह व्यक्ति अविवाहित हैं, इस व्यक्ति का शादी/विवाह नही हुआ हैं। यह वैसे व्यक्ति को जारी किया जाता है जिसका शादी/विवाह नही हुआ हो। अविवाहित प्रमाण पत्र को English में Unmarried Certificate कहा जाता हैं।
Avivahit Praman Patra में आवेदक का सभी जानकारी स्पष्ट होता हैं जैसे:- नाम, पत्ता, माता/पिता का नाम, जन्म तिथि इत्यादि और इसके साथ ही इसमें निर्वाचित व्यक्ति द्वारा हस्ताक्षर और मुहर लगया जाता जो इस बात का साबुत होता हैं की उक्त व्यक्ति का आज तक शादी नही हुआ हैं और अभी तक अविवाहित हैं। अविवाहित प्रमाण पत्र को बहुत से लोग Single Certificate के नाम से भी जाना हैं।
अविवाहित प्रमाण पत्र के लाभ
अविवाहित प्रमाण पत्र के लाभ कई सरकारी लाभ और नौकरी लेने में मिलता हैं। जैसे छात्रविर्ती के लाभ, डिफेन्स में जॉब, और अन्य सरकारी योजना के लाभ लेने में इसका जरूरत पड़ता हैं।
अविवाहित प्रमाण पत्र कैसे बनता है?
अविवाहित प्रमाण पत्र बनवाने का तरीका बिलकुल सरल हैं जिस माध्यम से आप बिलकुल आसानी से अपना अविवाहित प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं। Unmarried Praman Patra बनवाने के लिए अपने स्थानीय वर्तमान ग्राम पंचायत के मुखिया/सरपंच/ जिला पार्षद इन से मिल कर आप अपना Unmarried Praman Patra बनवा सकते हैं। ये अपने Latter Pad पर आपके सभी विवरण के साथ और एक फोटो चिपका कर अपना हस्ताक्षर करते हैं और मुहर लगा कर देते हैं जो आपके लिए अविवाहित प्रमाण पत्र का कार्य करता हैं। जिससे यह प्रमाण साबित हो जाता है कि आवेदक की निर्गत तिथि तक शादी नही हुआ था। जो भारत या उसके हर राज्यों में इसकी वही मान्यता होती है साथ ही यह सभी जगह वैलिड माना जाता है। इसका वैधता सिर्फ 6 महीने का होता हैं, उसके बाद जरुरत पड़ने पर आपको पुनः बनवाना पड़ेगा।
अविवाहित प्रमाण पत्र PDF Format
अविवाहित प्रमाण पत्र यानि की single certificate format का यदि आप तलाश कर रहे हैं, तो अब आप बिलकुल सही जगह पर पहुँच चुके हैं यहाँ आपको Unmarried Certificate Format Pdf में निचे दिए लिंक से मिल जायेगा जिसे आप प्रिंट करके इस्तेमाल कर सकते हैं और अविवाहित प्रमाण पत्र का लाभ उठा सकते हैं।
इस फॉर्मेट को प्रिंट करके अपने ग्राम के मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य के पास लेकर जाते है, तो वह भी आपकी सभी जानकारी को खुद से उसफॉर्मेट पर भर देते है। जिसके बाद वह उस दिन का तारीख, अपना हस्ताक्षर और मुहर को लगा कर आपको दे देते है। जो हर जगह वैलिड होता है और इसकी जरूरत जब भी आपको जहां पड़ती है अपने आवेदन के साथ इसे भी लगा सकते है।
अविवाहित प्रमाण पत्र ग्राम प्रधान PDF
अविवाहित प्रमाण पत्र ग्राम प्रधान PDF फॉर्म से अपने ग्राम पंचायत में ही बनवा सकते हैं, इसके लिए कही बहार जाने की जरुरत नही हैं। अपने मुखिया, सरपंच, जिला परिषद या वार्ड पार्षद से भी बनवा सकते हैं।
Unmarried Certificate Pdf Format
अभी तक आप अविवाहित प्रमाण पत्र के बारे में बहुतं सी जानकारी प्राप्त कर चुके हैं, और अब आप अपना Avivahit Praman Patra बनवाने के लिए Form या Format प्राप्त करना चाहते हैं निचे दिए लिंक से प्राप्त करें और प्रिंट करके इस्तेमाल कर सकते हैं।
Unmarried Certificate Hindi Format | Download |
Unmarried Certificate English Format | Download |
Bahu Praman Patra क्या हैं और कैसे बनता हैं?
सारांश
आज के इस आर्टिकल में आप Unmarried Certificate से सम्बंधित जानकारी प्राप्त किये इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई अन्य जानकारी चाहिए तो हमें कमेंट करें। आपकी सेवा में RishuComputer.com