कक्षा 10वीं/12वीं के विद्यार्थी जो अगले साल 2025 में बिहार मैट्रिक/इंटर परीक्षा, 2025 में शामिल होने वाले हैं और अपने Bihar Board Dummy Registration Card देख सकते हैं। बिहार बोर्ड की ओर से डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी कर दिया गया हैं।
- Bihar Board Dummy Registration Card 2025 को जारी कर दिया गया है जिसकी जानकारी प्राप्त करके इसका लाभ प्राप्त कर सकें। और अपना डम्मी रजिस्ट्रेशन कार्ड हमारे इस ब्लॉग से देख सकते है जिसका लिंक हमारे इस आर्टिकल में नीचे दिया है।
- डमी रजिस्ट्रेशन देखने के लिए विद्यार्थियों को अपना स्कूल कोड मालूम होना चाहिए ताकि आसानी से देख सकें।
Bihar Board Dummy Registration Card 2025 : देखे कब तक कर सकेंगे विद्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन कार्ड डाऊनलोड?
मैं इस आर्टिकल में आप सभी मैट्रिक/इंटर के छात्र/ छात्राओं को विस्तर से बताऊंगा की साल 2025 के सभी विद्यार्थी जिनको एक्जाम देना है। वो सभी secondary.biharboardonline.com पर जा कर देख सकते हैं। जिसे आप सभी आसानी से Bihar Board Dummy Registration Card को चेक कर सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन में सुधार कैसे होगा?
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा Bihar Board Dummy Registration Card करने को लेकर ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया हैं। जिन छात्र।छात्राओ के डमी रजिस्ट्रेशन में किसी प्रकार की गलतिया पाई जाती हैं उन्हें अपने स्कूल/कॉलेज में माध्यम से सुधार कराने का सुविधा दिया गया हैं। जिन्हे भी सुधार करवाना हैं ओ 31 जुलाई 2024 से पहले जरूर करा ले अन्यथा इसके बाद सुधार संभव नही हैं। मैट्रिक और इंटर दोनों के लिए यही प्रक्रिया अपनाना हैं।
Matric Dummy Registration Card 2025
- 10वीं/12वी कक्षा के डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित सरल चरण इस प्रकार हैं:
- सबसे पहले, बिहार बोर्ड की official वेबसाइट पर जाएं।
- वहाँ Home page में सेकेंडरी एग्जाम section में रजिस्ट्रेशन विकल्प पर click करें।
- अब आपको परीक्षा 2025 के लिए माध्यमिक Registration 2024 के नीचे दिए गये डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड पर क्लिक करें।
- अब आपके मांगी जा रही जानकारी जैसे स्कूल कोड, कैंडिडेट का नाम, पिता का नाम और जन्म तिथि आदि को दर्ज करें। इसके बाद सर्च विकल्प पर click कर दें।
Bihar Board Dummy Registration Card 2025: Important links
Matric Dummy Registration Card | Click |
Intermediate Dummy Registration Card | Click |
Bihar Board Dummy Registration Card 2025 :- FAQ
Q. बिहार बोर्ड मैट्रिक डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड कब जारी होगा 2025?
- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा दिनांक 10 जुलाई 2025 से छात्र matric dummy registration card डाउनलोड कर पाएंगे, आधिकारिक वेबसाइट www.Secondary.biharboardonline.com व www.biharboard.co के माध्यम से |
Q. मैट्रिक डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड त्रुटि व सुधार कैसे करें?
- डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में यदि किसी भी प्रकार की त्रुटि हो तो अपने प्रधानाध्यापक से संपर्क करके उसे त्रुटि को सुधार अवश्य करवा ले ताकि आपका फाइनल रजिस्ट्रेशन कार्ड और फाइनल एडमिट कार्ड में किसी भी प्रकार की त्रुटि न रहे |
Q. बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा तिथि 2025 ?
- बिहार बोर्ड मैट्रिक दसवीं का परीक्षा 15 फरवरी 2025 से शुरू होने की पूरी संभावना है बोर्ड इसको लेकर तैयारी में जुट चुका है |
सारांश
आज के इस आर्टिकल हम आपको बिहार बोर्ड डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड 2025 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने का कोशिश किये हैं। यदि इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई अन्य जानकारी चाहिए तो हमें कमेंट करें। आपके सेवा में RishuComputer.com