Dakhil Kharij Status Bihar जब कोई खरीदता हैं तो रजिस्ट्री के बाद उस जमीन का दाखिल खारिज भी करना होता हैं। यदि कोई व्यक्ति जमीन खरीद कर उसका दाखिल खारिज नही करता हैं तो उसके नाम से रसीद नही कटता हैं। रसीद कटवाने के लिए दाखिल खारिज होना अनिवार्य होता हैं। आज के इस आर्टिकल में Dakhil Kharij Status Bihar का कैसे चेक करेंगे बताने वाले हैं।
दाखिल खारिज क्या होता हैं?
दाखिल खारिज एक ऐसी प्रक्रिया हैं जो प्रत्येक जमीन खरीदने वाले को कराना होता हैं। यदि कोई व्यक्ति जमीन खरीद लेता हैं और उसका जमीन का दाखिल खारिज नही करवाता हैं, तब तक वह व्यक्ति उस जमीन का मालिक नही होता हैं। दाखिल खारिज से यह सबिता होता हैं की जो जमीन रजिस्ट्री करवाये हैं वह जमीन सही तरीका से रेजिस्ट्री हुआ हैं या नही। यदि गलत तरीका से कोई जमीन रजिस्ट्री होता हैं तो उस जमीन के दाखिल खारिज रोका जा सकता हैं, या जाँच में गलत पायें जाने पर स्वतः ही दाखिल खारिज आवेदन रद्द कर दिया जाता हैं।
जब दाखिल खारिज की प्रक्रिया सफल हो जाता हैं, तब जमीन लिखाने वाले व्यक्ति के नाम से रसीद काटना शुरू हो जाता हैं, रसीद पर सभी महत्वपूर्ण जानकारी लिखा रहता हैं। जैसे की जमीन मालिक का नाम, पत्ता, थाना नंबर, रकवा, लगान इत्यादि।
जमीन रजिस्ट्री कराने के बाद दाखिल खारिज के लिए ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना होता हैं, आवेदन में आवेदक कार्ता का नाम, पत्ता, मोबाइल नंबर, और जमीन लिखने व लिखाने वाले का भी नाम पत्ता और मोबाइल नंबर के साथ जमीन का विवरण भी देना होता हैं। इसके अलावा जमीन का दस्तावेज भी पीडीएफ फॉर्मेट में अपलोड करना होता हैं।
Dakhil Kharij Status Bihar कैसे चेक करें?
यदि दाखिल खारिज के लिए आवेदन कर दिए हैं और उसका स्टेटस जानना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट biharbhumi.bihar.gov.in पर जाना होगा। इस वेबसाइट के होम पेज पर दाखिल खारिज स्थिति देखें का एक ऑप्शन दिखाई देगा उसी पर क्लिक करना हैं। इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने दूसरा पेज खुल कर आएगा जिसमे आपसे जिला, अंचल, वित्तीय वर्ष का चयन करना हैं उसके बाद Proceed पर क्लिक करना हैं।
उसके बाद आपको 3 ऑप्शन मिलेगा (केस नंबर, डीड नंबर और मौजा) जिससे आप दाखिल खारिज स्टेटस बिहार का देख सकते हैं। इसमें से किसी एक का चयन करने के बाद निचे सुरक्षा कोड डालना हैं फिर Search पर क्लिक करना हैं।
Search पर क्लिक करने के बाद Current स्टेटस आपके सामने दिख जायेगा। जैसे आप निचे देख सकते हैं।
इसका स्टेटस विस्तार से देखने के लिए View के निचे EYE के बना Symbol पर क्लिक करना हैं, तब स्टेटस विस्तार से दिखेगा।
यहाँ से आप Receipt, Co Order और Correction Slip प्राप्त कर सकते हैं। Correction Slip दाखिल खारिज का प्रमाण माना जाता हैं हैं जिसके माध्यम से दाखिल खारिज को अंतिम रूप दिया जाता हैं। Correction Slip Generate होने के बाद जमीन खरीदने वाले व्यक्ति के नाम से रसीद प्राप्त कर सकते हैं।
Dakhil Kharij Application Status Bihar Website
दाखिल खारिज आवेदन का स्टेटस देखने के लिए निचे दिए गए वेबसाइट को देखे :-
दाखिल खारिज स्टेटस बिहार | स्टेटस देखें। |
दाखिल खारिज आवेदन बिहार | आवेदन करें। |
ऑनलाइन जमीन रसीद बिहार | ऑनलाइन रसीद |
होम पेज | rishucomputer.com |
FAQ’s
दाखिल खारिज हुआ कि नहीं कैसे पता करें?
सारांश
इस आर्टिकल में अपने जाना हैं Dakhil Kharij Status Bihar का कैसे चेक कर सकते हैं, इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई अन्य सवाल हो तो हमें कमेंट करके बताये आपके सवाल काम जवाब जल्द ही दिया जायेगा।
4 thoughts on “Dakhil Kharij Status Bihar कैसे चेक करें”