Rishu Computer | Online Solution | CSC | Cyber Cafe

Gamca Medical Status, Appointment, Fees, Gcc Medical

Gamca Medical Status चेक करने की जरुरत तब पड़ता हैं, जब कोई व्यक्ति ओमान, कुवैत, कतर, सऊदी अरब जैसे देशो में जाने के लिए गमका मेडिकल टेस्ट करवाते हैं। टेस्ट कराने के बाद खुद से Gamca Medical Report Status देखने की अवसायकता पड़ता हैं की आखिर  Gamca Medical Report Fit हैं या Unfit हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको गमका मेडिकल से सम्बंधित सभी जानकारी एक-एक करके बताने वाले हैं।

Gamca Medical क्या हैं? 

गमका मेडिकल में किसी भी व्यक्ति का फिजिकल चेकउप किया जाता हैं, जिससे व्यक्ति का मेडिकल फिटनेश मालूम किया जाता हैं। इस मेडिकल टेस्ट में बॉडी के सभी अंग की भी जाँच की जाती हैं इसके अलावा सभी प्रकार के संक्रमण की भी जाँच की जाती हैं। जिससे अन्य व्यक्ति को संक्रमित होने से रोका जा सके। यह मेडिकल टेस्ट खास इसलिए होता हैं एक देश से दूसरे देश में नौकरी के लिए जाते हैं और वहाँ समूह में काम करना होता हैं।

यदि समूह में कोई संक्रमित या बीमार व्यक्ति चला जायेगा तो दूसरे व्यक्ति को भी बीमार कर सकता हैं। यही सब कारण हैं की जब भी कोई कंपनी नौकरी के लिए अपने कंपनी में बुलाता हैं तो पहले उनका मेडिकल टेस्ट करता हैं, उसके बाद ही आने का अनुमति देता हैं। 

गमका मेडिकल सभी देशो के लिए जरुरी नही हैं मगर कुछ ऐसे प्रमुख देश हैं जहाँ जाने के लिए गमका मेडिकल अनिवार्य हैं जैसे:- ओमान, कुवैत, कतर, सऊदी अरब, बहरीन, यमन इत्यादि। 

Gamca Medical में क्या-क्या चेक किया जाता हैं?

गमका मेडिकल टेस्ट में व्यक्ति के शारीरिक स्वास्थ्य की विभिन्न पहलुओं की जांच की जाती है, इससे यह साबित होता हैं की यह व्यक्ति किसी भी बीमारी से प्रभावित हैं या नही। इस टेस्ट में कई प्रकार के जाँच किया हैं, जैसे कि उँगली की जांच, रक्तचाप, पेशाब में शुगर और उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियों की जांच की जाती है। इसके साथ ही हेपेटाइटिस-ब, सी और एचआईवी, हार्ट, किडनी, बवासीर इत्यादि बीमारियों की भी जांच की जाती है। यदि कोई व्यक्ति इस टेस्ट में फेल होता है तो उन्हें विदेशी देश में काम करने की अनुमति नहीं मिलती है।

Gamca Medical Full Form क्या होता हैं?

GAMCA का पूरा नाम “Gulf Cooperation Council Approved Medical Centers Association” होता है। जो प्रवासी मजदूर इस टेस्ट में पास कर जाता है, उन्हे ही GAMCA Wafid Medical Certificate प्रदान किया जाता है, जिसके बाद वह विदेश में नौकरी के उदेश्य से जा सकते है और उस देश में रह कर किसी भी कंपनी में नौकरी कर सकते हैं।

Gamca Medical Online Appointment Fees

गमका मेडिकल कराने के लिए पहले ऑनलाइन के माध्यम से अपॉइंटमेंट बुक करना होता हैं, उसके बाद निर्धारित सेंटर पर जा कर मेडिकल टेस्ट करना होता हैं। Gamca Medical Online Appointment Fees 10$ USD लगता हैं। इसके अलावा जब आप मेडिकल टेस्ट कराने के लिए निर्धारित सेंटर पर जायेंगे तो 5000 /- से लेकर 6500/- रूपए लगता हैं।  सेंटर के अनुसार मेडिकल टेस्ट शुल्क कम और ज्यादा हो सकता हैं। मगर Appointment Fees सभी के लिए 10$ USD लगता हैं।

GAMCA Medical Appointment Online

यदि आपको भी GAMCA Medical Appointment Online बुक करना हैं, इसके लिए ऑफिसियल वेबसाइट wafid.com पर जा कर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा, अप्लाई करते समय अपना सभी महत्वपूर्ण जानकारी पासपोर्ट के अनुसार भरना हैं। उसके बाद 10$ USD का पेमेंट Credit Card के माध्यम से करना होगा, उसके बाद आपको Gcc Sllip मिलेगा जिसमे Gamca Medical के लिए एक निर्धारित सेंटर का नाम और पत्ता रहेगा। वहाँ जा कर अपना टेस्ट आवेदन से एक महीने के भीतर किसी भी कार्य दिवस के दिन करना होगा।

उसके बाद वहाँ से आपको Fit और Unfit का Certificate दिया जायेगा।  जिसका स्टेटस आप ऑनलाइन भी देख सकते हैं। GAMCA Medical Appointment Online के लिए निचे का कुछ स्टेप ध्यान से देखे। 

WhatsApp Group Join Now

सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट wafid.com पर जाना हैं, यहाँ पर आपको 4 ऑप्शन मिलेगा, आप अपने जरुरत के अनुसार ऑप्शन का चयन करें, यहाँ पर Appointment Book करना हैं, तो इसके लिए Book An Appointment पर क्लिक करके आगे बढ़ना हैं। 

GAMCA Medical Appointment Online

Book An Appointment पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म आयेगा जिसे आपको पासपोर्ट के अनुसार भरना हैं। सबसे पहले आपको अपना देश का नाम का चयन करना हैं, उसके बाद आप किस शहर में अपना Gamca Medical करवाना चाहते हैं उस शहर का नाम चयन करना हैं, उसके बाद आपको किस देश में जाना हैं उस देश का नाम चयन करना हैं। फिर  व्यक्तिगत जानकारी  भरना हैं। जैसे :- नाम, पत्ता, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट नंबर इत्यादि। 

GAMCA Medical Appointment

उसके बाद आपको Save And Continue पर क्लिक करना हैं, उसके बाद आपको पेमेंट का ऑप्शन मिलेगा, जो पेमेंट Credit Card से करना हैं।  पेमेंट सफल होने के बाद आपको Gcc Sllip मिलेगा, जिसमे सभी विवरण रहेगा साथ ही मेडिकल सेंटर का नाम एवं पत्ता भी रहेगा जहाँ जा कर आपको अपना टेस्ट करवाना होगा। जिस दिन आप अपॉइंटमेंट बुक करते हैं उस दिन से अगले 30 दिन में अपना मेडिकल टेस्ट अवश्य करवा ले अन्यथा आपको फिर से पेमेंट करना पड़ेगा। 

Gamca Medical Test Report

जब आप गमका मेडिकल का अपॉइंटमेंट बुक कर लेते हैं और अपने चुने गए शहर में अपना Test करवाते हैं तो आपको वहाँ से Gamca Medical Test Report दिया जाता हैं। जिसमे आपके Test से सम्बंधित सभी जानकारी रहेगा। आप Fit हैं या Unfit यदि Unfit हैं तो क्या प्रॉब्लम हैं ये भी बताया गया रहेगा।  

Gamca Medical Status

जब आप गमका मेडिकल करवा लेते हैं तब आपको अपना Gamca Medical Report Check करने की अवसायकता होता हैं, ताकि आप जान सके की आपका मेडिकल स्थिति क्या हैं, जिसे जानने लिए भी आपको ऑफिसियल वेबसाइट wafid.com पर जाना हैं। और निचे बताये गए तरीका को अपना कर अपना स्टेटस देखना हैं। इस वेबसाइट पर आने के बाद आपको View Medical Reports पर क्लिक करना हैं, क्लिक करने के बाद आपके सामने दूसरा ऑप्शन मिलेगा 

Gamca Medical Status

Gamca Medical Status Check By Passport Number

Gamca Medical Status Check करने के लिए आपके पास 2 ऑप्शन हैं पहला By Passport Number और दूसरा हैं By Wafid Slip Number जो अपॉइंटमेंट बुक करते समय मिला होगा। आप अपने सुविधा अनुसार ऑप्शन का चयन करके अपना Status देख सकते हैं। 

Your Medical Examinations Results

यदि आप Gamca Medical Status Check By Passport Number से करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपना पासपोर्ट नंबर डालना होगा और अपना Nationality में India का चयन करना होगा। उसके बाद Check पर क्लिक करना हैं। क्लिक करने के बाद Gamca Medical Status आपके सामने दिख जायेगा। 

Gcc Medical Report Check 

आपको जानकारी होना चाहिए की Gcc Medical और Gamca Medical दोनों एक ही का नाम हैं। कोई Gamca के नाम से जनता हैं तो कोई Gcc के नाम से जनता हैं। इसमें आपको किसी तरह का संदेह नही होना चाहिए। Gamca Medical Status और Gcc Medical Report Check करने का प्रक्रिया ऊपर स्टेप बाई स्टेप बताया गया हैं। 

Gamca Medical Website 

गमका मेडिकल से सम्बंधित सभी जानकारी आप wafid.com से प्राप्त कर सकते हैं।  क्योकि wafid.com ही गमका मेडिकल का ऑफिसियल वेबसाइट हैं।  निचे आपको कुछ डायरेक्ट लिंक भी मिल जायेगा। जिससे आप डायरेक्ट लाभ ले सकते हैं। 

गमका मेडिकल स्टेटस

गमका मेडिकल स्टेटस करने और गमका मेडिकल के लिए अपॉइंटमेंट बुक करने का तरीका ऊपर बताया गया हैं, और इनका लिंक भी निचे दिया गया हैं। जिसके सहायता से आप भी अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं और मेडिकल होने के बाद स्टेटस भी चेक कर सकते हैं।

गमका मेडिकल अपॉइंटमेंट बुक  Book Online
गमका मेडिकल स्टेटस चेक  स्टेटस चेक 
गमका मेडिकल सेंटर लिस्ट  सेंटर लिस्ट
गमका मेडिकल ऑफिसियल वेबसाइट  wafid.com
रिषु कम्प्यूटर होम पेज  Home Page

FAQ’s 

Gamca Medical Fees For Saudi Arabia 2024

यदि आप सऊदी अरब जाने का प्लान कर रहे हैं, और वहाँ जाने के लिए आपको गमका मेडिकल करना हैं, तो गमका मेडिकल अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए 10$ USD का पेमेंट करना होगा, और मेडिकल सेंटर पर जाने पर 5000 /- से लेकर 6000/- के बिच पेमेंट करना होगा मेडिकल सेंटर के अनुसार मेडिकल चार्ज थोड़ा कम या ज्यादा हो सकता हैं। 

GAMCA Medical Documents Required

गमका मेडिकल कराने के लिए आपके पास सिर्फ पासपोर्ट होना अनिवार्य हैं, इसके अलावा अन्य डॉक्यूमेंट की अवसयकता नही होता हैं।  

How To Pass Gamca Medical Test

यदि आप गमका मेडिकल करवाने जा रहे हैं तो आपको ध्यान रखना होगा की आप शारीरिक रूप से स्वास्थ हो, यदि आपको किसी प्रकार की बीमारी हैं या इन्फेक्शन हैं तो गमका मेडिकल अनफिट हो सकता हैं। और आप स्वास्थ नहीं हैं  तो गमका मेडिकल पास होने का कोई शॉर्टकट तरीका नही हैं। 

सारांश 

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको गमका मेडिकल से सम्बंधित सभी जानकारी देने का कोशिश किये हैं, यदि कोई अन्य जानकारी चाहिए तो कमेंट करें।  और यह जानकारी आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके बताये। आर्टिकल को अंत तक पढ़ने लिए आपको दिल से धन्यवाद आपकी सेवा में Rishu Computer And Mobile

Leave a Comment